अनंत अंबानी 140 किमी की पदयात्रा पर:जामनगर से शुरू की, 30वां जन्मदिन द्वारका में मनाएंगे

Updated on 01-04-2025 12:33 PM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 140 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। वे जामनगर से द्वारका जा रहे है। आज (1 अप्रैल) पदयात्रा का पांचवा दिन है।

10 अप्रैल को अनंत अंबानी का जन्मदिन है। अनंत अपना 30वां जन्मदिन द्वारका में ही मनाएंगे। अनंत ने अपनी यात्रा 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी। अनंत को द्वारका पहुंचने में 2-4 दिन और लग सकते हैं।

लोगों को ट्रैफिक और सिक्योरिटी के चलते मुश्किल का सामना न करना पड़े, इसलिए अनंत रात में यात्रा करते है।

अनंत अंबानी वन्यजीव संरक्षण के लिए भी काम करते है। जामनगर में रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा है।

युवा भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें - अनंत अंबानी

अनंत अंबानी 10 अप्रैल को द्वारकाधीश मंदिर में प्रार्थना और प्रसाद के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाएंगे। मीडिया से बात करते हुए अनंत अंबानी ने कहा कि वे हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करते है।

उन्होंने कहा, "यह पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है। यह पिछले पांच दिनों से चल रही है और हम अगले दो-चार दिनों में द्वारका पहुंच जाएंगे। मेरी पदयात्रा जारी है। भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें। मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें । वह काम बिना किसी बाधा के जरूर पूरा होगा और जब भगवान मौजूद हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है।"

दोस्त भी शामिल हुए, द्वारकाधीश के जयघोष लगाते बढ़ते है

इस पदयात्रा में अनंत अंबानी के दोस्त भी शामिल हुए है। मंडला में सभी 'जय द्वारकाधीश' के नारे लगाते और भजन गाते आगे बढ़ते हैं। अनंत को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो रही है। इस दौरान लोगों को अनंत अंबानी के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा जा सकता है।

वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट वनतारा के लिए सुर्खियों में रहें

अनंत अंबानी ने पिछले साल राधिका मर्चेंट के साथ शादी की थी। पिछले काफी समय वह अपने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े वनतारा के लिए सुर्खियों में है। अब अनंत अंबानी एक बार फिर से जगत मंदिर की यात्रा के लिए चर्चा में हैं।

27 फरवरी को, वनतारा को भारत सरकार ने 'कॉर्पोरेट' श्रेणी के तहत पशु कल्याण में भारत के सर्वोच्च सम्मान, 'प्राणी मित्र' राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट (RKTEWT) के योगदान को दिखाता है। यह वनतारा के तहत एक संगठन है जो हाथियों के बचाव, उपचार और देखभाल करता है।

यात्रा के दौरान अनंत ने मुर्गियों से लदी गाड़ी को रोका और सभी मुर्गियां दोगुने दाम पर खरीदकर उन्हें आजाद कर दिया। इसके बाद वे दोनों हाथों में एक मुर्गी लेकर चलते दिखाई दिए।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 April 2025
अपनी मर्जी से शादी करने मात्र से जोड़े को सुरक्षा की मांग करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। यदि उनके साथ दुर्व्यवहार या मारपीट की जाती है तो कोर्ट…
 16 April 2025
हरियाणा में गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में बंगाली एयर होस्टेस के यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस जांच शुरू करेगी। गुरुग्राम पुलिस की टीम मेदांता हॉस्पिटल जाकर उस दौरान ड्यूटी…
 16 April 2025
बेंगलुरु से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित एक निजी रिहैब सेंटर में एक मरीज के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। मरीज ने वॉर्डन के कपड़े धोने…
 16 April 2025
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज के कमरों में गोबर और मिट्टी लीपने के मामले में वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि, 'अगर इस तरीके से कमरों में गर्मी…
 16 April 2025
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक हाई-प्रोफाइल ठगी के मामले में आरोपी अजय कुमार नय्यर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। नय्यर पर आरोप है कि उसने…
 16 April 2025
सुप्रीम कोर्ट आज नए वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। CJI संजीव खन्ना और जस्टिस पीवी संजय कुमार की बेंच दोपहर 2 बजे से वक्फ बोर्ड के…
 16 April 2025
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के अकोला जिले के पाटुर नगर परिषद के बोर्ड पर मराठी के साथ उर्दू भाषा के उपयोग को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया…
 16 April 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को राज्य के इमामों, मोअज्जिनों और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ नेताजी इंडोर स्टेडियम में मीटिंग कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा,…
 14 April 2025
भारत ने 30-किलोवॉट लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) Mk-II (A) सिस्टम परीक्षण किया है, जो दुश्मन के फिक्स्ड-विंग ड्रोन, स्वार्म ड्रोन, मिसाइल और जासूसी सेंसर को कुछ ही सेकंड…
Advt.