किनमें आई ज्यादा गिरावट?
सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक इंडेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एचयूएल, एचसीएल टेक और पावर ग्रिड बढ़त के साथ खुले।
इनमें आई जबरदस्त तेजी
वहीं दूसरी ओर कई शेयर ऐसे भी रहे जिन पर गिरावट का कोई असर नहीं पड़ा। कई शेयरों में 10% से अधिक की तेजी आई। 10% से अधिक की तेजी वाले शेयरों में आरजीएफ कैपिटल मार्केट्स (14.45%), कल्याणी स्टील्स (13.79%), स्पेंटा इंटरनेशनल (12.43%), आरएसडी फाइनेंस (12.26%), फेयरकेम ऑर्गेनिक्स (11.49%), गाला प्रिसिजन इंजिन (10.99%), आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट (10.73%), धर्मसी मोरारजी (10.71%), चमन लाल सेतिया (10.67%) और जोस्ट्स इंजीनियरिंग (10.47%) शामिल हैं।