भारत से 'पंगा' लेने वाले एर्दोगन के देश तुर्की में 12 गुना ज्यादा है महंगाई, केवल दो ही देश हैं उससे आगे
Updated on
20-05-2025 12:40 PM
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण देश में तुर्की को लेकर रोष है और सोशल मीडिया पर #Boycott_Turkey कैंपेन चल रहा है। पिछले साल भारत से 3 लाख से भी अधिक भारतीय पर्यटक तुर्की गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने तुर्की में 400 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए थे। तुर्की दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां महंगाई सबसे ज्यादा है। अप्रैल में वहां महंगाई की दर 37.86% रही जो भारत के मुकाबले करीब 12 गुना अधिक है। भारत में महंगाई की दर 3.16% है। तुर्की से ज्यादा महंगाई केवल वेनेजुएला (172%) और अर्जेंटीना (47.3%) में है।
तुर्की पिछले कई साल से महंगाई की समस्या से जूझ रहा है। पिछले साल मई में देश में महंगाई की दर 75% पहुंच गई थी। हालांकि उसके बाद से देश में महंगाई की दर में कमी आई है लेकिन अब भी यह केंद्रीय बैंक के अनुमान से पहुंच ज्यादा है। तुर्की के केंद्रीय बैंक ने अप्रैल में महंगाई दर 24 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। 2024 में तुर्की की इकॉनमी 3.2% की रफ्तार से बढ़ी थी जबकि इस साल इसमें गिरावट आने की आशंका है। आईएमएफ के मुताबिक इस साल तुर्की की जीडीपी ग्रोथ 2.8% रह सकती है।
वेनेजुएला में महंगाई
दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई वेनेजुएला और अर्जेंटीना में है। इन देशों की गिनती कभी दुनिया के अमीर देशों में होती थी। अर्जेंटीना एक जमाने में दुनिया के टॉप 10 अमीर देशों में शामिल था जबकि वेनेजुएला के पास दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है। लेकिन आज हालात बदल गए हैं। वेनेजुएला में 90% से अधिक आबादी का रोजाना खर्च 5.5 डॉलर से कम है। अर्जेंटीना में ऐसे लोगों की आबादी 36% से अधिक है। वेनेजुएला में साल 1980 में जीडीपी प्रति व्यक्ति 8,000 डॉलर थी और आज भी यह इसी स्तर पर है।
हालत यह है कि देश के लाखों लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं है। बेहतर जिंदगी की तलाश में लाखों लोग वेनेजुएला से पलायन कर गए हैं। खाने-पीने की चीजें इतनी महंगी हैं कि अमीर लोगों के लिए भी दो जून की रोटी जुटाना भी भारी पड़ रहा है। कई गरीब लोग तो पेट भरने के लिए कचरे में पड़ी जूठन खाने को मजबूर हैं। पिछले 43 साल में महंगाई तो चरम पर पहुंच गई लेकिन लोगों की इनकम एक ढेला भी नहीं बढ़ी है।
अर्जेंटीना का हाल
अर्जेंटीना की स्थिति भी वेनेजुएला जैसी ही है। महंगाई के मामले में यह देश वेनेजुएला के बाद दूसरे नंबर पर है। प्रथम विश्व युद्ध से पहले इस दक्षिण अमेरिकी देश की गिनती दुनिया के टॉप 10 अमीर देशों में होती थी। यह देश धनधान्य से भरपूर था। लेकिन 1946 से देश में लोकलुभावन नीतियों और खर्च का ऐसा दौर शुरू हुआ कि उसकी इकॉनमी गर्त में चली गई। देश के पास कैश रिजर्व नहीं है और सरकार पर भारी कर्ज है। अर्जेंटीना की करीब 40 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही है।
नई दिल्ली: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बुधवार को आम निवेशकों को चेतावनी दी है कि अनजान लोगों के मेसेज और वट्सऐप ग्रुप्स या कम्युनिटीज से दूर रहें। ये लोग फर्जी प्रोफाइल बनाकर निवेशकों…
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच खाई बढ़ती जा रही है। पिछले हफ्ते भारत ने बांग्लादेश से आने वाले 770 मिलियन डॉलर (लगभग 6,600 करोड़ रुपये) के सामान पर रोक लगा दी…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल को भारत में स्मार्टफोन का निर्माण बंद करने को कहा था। वह चाहते हैं कि कंपनी अमेरिका में ज्यादा निवेश…
नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को बाजार नियामक SEBI से जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। यदि यह आया तो यह देश का सबसे…
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे पुरानी, सबसे लोकप्रिय और सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने आज नया इतिहास बना दिया। बिटकॉइन की कीमत गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान पहली बार $110,000 के पार पहुंच…
मुंबई: भारत में लग्जरी होटलों के मशहूर ब्रांड "द लीला" को तो जानते ही होंगे। इस होटल को चलाने वाली कंपनी है श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore)। यह कंपनी अपना IPO (Initial Public…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए हैं। हालांकि इसमें अभी 90 दिन की मोहलत दी गई है लेकिन भारत पर इसका ज्यादा असर…
नई दिल्ली: देश में पहली बार एक अनोखी पहल होने जा रही है। दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 'नमो भारत' और मेरठ शहर में चलने वाली 'मेरठ मेट्रो' एक ही…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में चीन में बने सामान की गुणवत्ता एक बार फिर जगजाहिर हो गई है। पाकिस्तान ने इस संघर्ष में बड़े पैमाने पर…