'मेरी एक टांग नकली है...' वाले मुश्‍ताक खान का खुलासा- 'वेलकम' में मुझे अक्षय कुमार के स्‍टाफ से भी कम फीस मिली

Updated on 16-04-2025 02:30 PM
'मेरी एक टांग नकली है, मैं हॉकी का बहुत बड़ा ख‍िलाड़ी था। एक दिन उदय भाई के लिए मेरे मुंह से गलत निकल गया तो मजनू भाई ने मेरी हॉकी से मेरी टांग के टुकड़े-टुकड़े कर डाले। लेकिन इंसान अच्‍छे हैं, मुझे फौरन हॉस्‍प‍िटल ले गए और ये नकली टांग लगवाई।' साल 2007 में रिलीज हुई ब्‍लॉकबस्‍टर कॉमेडी फिल्‍म 'वेलकम' का यह डायलॉग और इसे बोलने वाले मुश्‍ताक खान भी आपको जरूर याद होंगे। बीते 45 साल से मुश्‍ताक फिलम इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा हैं। मंझे हुए कलाकार हैं। लेकिन अपने हालिया इंटरव्‍यू में उन्‍होंने एक चौंकाना वाला खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया है कि 'वेलकम' में उन्‍हें अक्षय कुमार के स्‍टाफ से भी कम फीस मिली थी।मुश्‍ताक खान ने साल 1980 में 'अल्‍बर्ट पिंटो को गुस्‍सा क्‍यों आता है' में छोटे से किरदार से बड़े पर्दे पर एक्‍ट‍िंग डेब्‍यू किया था। 'हम हैं राही प्‍यार के', 'क्रांतिवीर', 'गदर' और 'स्‍त्री' समेत 100 से अध‍िक फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। टीवी पर 'वागले की दुनिया', 'भारत एक खोज' और 'कुछ रंग प्‍यार के ऐसे भी' जैसे 12 से अध‍िक सुपरहिट शोज का हिस्‍सा रहे हैं।

फिक्‍स थी मुश्‍ताक खान की फीस, शूट में लगे कॉन्‍ट्रैक्‍ट से अध‍िक दिन

'फिल्मी मंत्रा' को दिए इंटरव्‍यू में मुश्ताक ने बताया कि 'वेलकम' फिल्‍म के लिए उनकी फीस फिक्‍स दी। जबकि कॉन्‍ट्रैक्‍ट में जितने दिनों की बात हुई थी, उससे ज्‍यादा दिन शूट करने में लगे थे। एक्‍टर ने कहा, 'जब हम किसी चीज के लिए कॉन्‍ट्रैक्‍ट करते हैं, तो यह साफ बताया जाता है कि शूटिंग में 20 या 25 दिन लगेंगे। उसी हिसाब से हमारी फीस भी तय होती है।'

फिल्‍म के स्‍टार्स के पर्सनल स्‍टाफ से भी कम थी फीस

एक्‍टर ने बताया कि अनीस बज्मी के डायरेक्‍शन में बनी 'वेलकम' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और कटरीना कैफ जैसे सितारे थे। लेकिन मुश्ताक खान को लंबी शूटिंग के बावजूद बहुत कम मेहनताना मिला था। उन्‍होंने खुलासा किया कि उनकी फीस उस फिल्‍म के स्‍टार एक्‍टर्स के स्‍टाफ से भी कम थी।

'मैं कभी इस बारे में अक्षय या अनिल कपूर से बात नहीं की'

जब मुश्‍ताक खान से पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने इस बारे में कभी भी अक्षय कुमार या अनिल कपूर के बात की? एक्‍टर ने कहा, 'मैंने अक्षय कुमार या अनिल कपूर के साथ इस बारे में कभी बात नहीं की। मैं उनके पास सिर्फ काम के लिए गया था, इस मुद्दे के लिए नहीं।'

मुश्‍ताक खान ने बताया क्‍यों कम थी 'वेलकम' में उनकी फीस

अक्षय कुमार के स्‍टाफ से भी कम फीस मिलने पर मुश्‍ताक खान ने कहा, 'मैं आपको बताता हूं कि उनके स्‍टाफ को ज्‍यादा पैसे क्यों मिले। हमारे साथ यह तय हुआ था कि आप इस फिल्म को 1 लाख रुपये में करेंगे। इसलिए अब आपको यह करना ही होगा, भले ही इसमें 20-25 दिन लगें। अब जो स्‍टार्स के स्‍टाफ हैं, उनको हर दिन की ड्यूटी के हिसाब से पैसे मिलते हैं। अगर हम भी डेली ड्यूटी के हिसाब से पैसे लें, तो कल्पना कीजिए कि हमें कितना पैसा मिलता।

32 करोड़ में बनी 'वेलकम' ने बॉक्‍स ऑफिस पर कमाए थे 117.91 करोड़

'वेलकम' बॉलीवुड की सबसे शानदार कॉमेडी फिल्‍मों में गिनी जाती है। 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म ने 2007 में बॉक्‍स ऑफिस पर 117.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्‍म में मुश्‍ताक खान के किरदार का नाम 'बल्‍लू' था, जो उदय शेट्टी (नाना पाटेकर) के करीबी सहयोगियों में से एक था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 18 April 2025
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा…
 18 April 2025
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्‍म 'केसरी चैप्टर 2' शुक्रवार, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी साल जनवरी में 'स्‍काई फोर्स' के बाद…
 18 April 2025
फिल्म 'जाट' को लेकर जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में कई बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सनी देओल , रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के…
 18 April 2025
रियलिटी शो 'लॉक अप' से चर्चा में आए मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा अब दोस्त नहीं हैं। हाल ही में एल्विश के पॉडकास्ट में 'काचा बादाम' गर्ल आई थीं, और…
 18 April 2025
तेलुगू फिल्‍मों की मशहूर एक्‍ट्रेस और मोहन बाबू की बेटी लक्ष्‍मी मांचू का इंस्‍टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। एक्‍ट्रेस ने X पर एक पोस्‍ट शेयर कर ना सिर्फ इसकी…
 18 April 2025
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को अक्सर उनके लुक के कारण 'ग्रीक गॉड' कहा जाता है। इसी वजह से वे महिलाओं के बीच काफी फेमस हैं। हालांकि, साक्षी टीवी को दिए…
 18 April 2025
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को बेटी को जन्म दिया था। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। जिस पर सुनील शेट्टी समेत अन्य ने प्यार लुटाया…
 16 April 2025
कॉमेडी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में आना वाल एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। जिसकी शूटिंग के लिए कलाकार 15 अप्रैल के दिन सेट पर स्पॉट हुए थे।…
 16 April 2025
अमिताभ बच्चन और उनके ट्वीट्स...इनका तो कोई जवाब ही नहीं। मेगास्टार कभी आधी रात को तो कभी दिन में, यानी जब मौका मिल जाए, तब ट्वीट करने और ब्लॉग लिखने…
Advt.