देश का पहला फिट इंडिया क्लब हुआ अनफिट:उद्घाटन के दूसरे ही दिन गायब हुईं मशीनें

Updated on 17-04-2025 12:42 PM

पिछले सोमवार यानी 7 अप्रैल को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में एक अहम बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में फिट इंडिया क्लब बनाया जाएगा।

बता दें कि राजधानी भोपाल में देश का पहला फिट क्लब खोला गया है। 

पहले जान लेते हैं कब खुला था देश का पहला फिट इंडिया क्लब

इस साल के शुरुआत में 19 जनवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर स्थित संजीवनी के पास देश का पहला फिट इंडिया क्लब खोला गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, सीएम डॉ. मोहन यादव और खेल मंत्री विश्वास सारंग ने किया था।

इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा था कि पहले चरण में यह क्लब बनकर तैयार है। दूसरे चरण के लिए भूमिपूजन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर फिट इंडिया क्लब खोला गया है, वहां पहले गड्डा था। जिसमें अगर कार भी खड़ी हो जाए तो वो दिखाई नहीं देती थी। वहीं यहां पर सीवेज की लाइन भी थी। इसकी हालात बदलकर यहां पर यह क्लब खोला गया है।

उद्घाटन के दूसरे ही दिन मशीनों को हटाया  बताया कि इसके उद्घाटन के दूसरे ही दिन मशीनें नहीं थी। जिस जगह पर जिम की मशीनें रखी गयी थी अभी वहां पर खाली जगह हैं। लोगों ने बताया कि मशीनों को जिस जगह लगाया गया था वहां की जमीन बराबर नहीं थी। उसे जैसे तैसे लगाया गया था। इसलिए उद्घाटन के दूसरे ही दिन हटा दिया गया।

वहीं यहां पर लाइब्रेरी के लिए एक केबिन भी बनाया गया था। लाइब्रेरी का केबिन कांच से बना था। जिसके आर पार सबकुछ दिखता था। जहां पर किताबें और अखबार रखे गए थे। लेकिन अब किताबों की जगह सिर्फ कांच के बने केबिन ही हैं।

फव्वारे की जगह अब सिर्फ गड्डा बचा गौतम नगर स्थित संजीवनी के पास बने पहले फिट इंडिया क्लब की हालत एकदम खस्ता है। उद्घाटन के दिन जिस जगह पर फव्वारे लगाए गए थे। अभी वहां पर सिर्फ गड्डे बचे है। वहीं लोगों की सेहत को देखते हुए एक आर्गेनिक जूस का स्टॉल भी लगाया गया था। लेकिन अब आर्गेनिक जूस की जगह सिर्फ स्टॉल बचा है। एक्युप्रेशर ट्रैक और पाथवे की हालात इतनी खराब है कि वो अभी से टूटने लगा है।

सिर्फ 8 दिन में बनकर तैयार हुआ क्लब देश के पहले फिट इंडिया क्लब का निर्माण तेजी से किया गया। जिस मैदान पर इसे बनाया गया, वह अभी भी उबड़-खाबड़ है। बता दें कि खेल विभाग और नगर निगम ने मिलकर इसे आठ से दस दिनों के अंदर तैयार किया था। वहीं उद्घाटन के समय भी मैदान में लेवलिंग का काम जारी था।  खेल अधिकारी रुबिका दीवान ने बताया कि फिट इंडिया क्लब को जल्दबाजी में तैयार किया गया था। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया आने वाले थे। अभी उसमें काम चल रहा हैं। फिलहाल बाउंड्री बनाई जा रही है। हमने नगर निगम कमिश्नर से एमओयू करके उसे हस्तांतरित करने की बात कही है।

अगर निगम की ओर से सहमति मिलती है तो फिर इसकी देखरेख खेल विभाग करेगा। अभी नगर निगम भी उसमें काम कर रहा है। जिम की मशीनें निकालने को लेकर उन्होंने कहा कि चूंकि शुरुआत में मशीनें लगाई गई थी फिक्स नहीं थी तो छोटे बच्चों के खेलने कूदने के दौरान कई मशीनें निकल गई थी। उन्हें फिर से फिक्स किया जाएगा। बच्चों के लिए प्लेग्राउंड में 17 आइटम लगाएं जाएंगे।

किड्स प्ले जोन जैसी सुविधाएं होने की बात कही फिट इंडिया क्लब का उद्घाटन स्थापना युवाओं को नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह किया गया है। वहीं क्लब में ओपन-एयर वर्कआउट जोन, योग और ध्यान केंद्र, बुजुर्गों के लिए हल्के व्यायाम उपकरण, किड्स प्ले जोन, ऑर्गेनिक हाइड्रेशन सेंटर, एक्युप्रेशर ट्रैक और पाथवे जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। जबकि दूसरे चरण में बंजी जंपिंग, ट्रैम्पोलिन, महिलाओं के लिए खासतौर पर पिंक जोन और बोर्ड गेम्स एरिया जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।

पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा बता दें कि फिट इंडिया क्लब प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का हिस्सा है। जिसकी शुरुआत पीएम मोदी ने 29 अगस्त साल 2019 में किया था। इस मूवमेंट का उद्देश्य लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और शारीरिक रूप से उन्हें अधिक सक्रिय जीवनशैली की ओर बढ़ना है। इसके माध्यम से देश के सभी आयु वर्ग के लोग जिसमें बच्चे, युवा, बुर्जुग और महिलाएं के अच्छे सेहत की बात कही गई थी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 April 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वनों के प्रबंधन में अब औपनिवेशिक (अंग्रेजों के जमाने) सोच से नहीं चलेगी, इससे मुक्त होकर हमें प्राचीन अरंण्यक संस्कृति का सम्मान…
 19 April 2025
परिवहन विभाग की काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति जुटाने वाले सिपाही सौरभ शर्मा के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में कई खुलासे हुए हैं। इसमें दो किरदार…
 19 April 2025
भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में बीएससी सेकेंड ईयर की 19 साल की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज…
 19 April 2025
मप्र सरकार की ओर से 14 अफसरों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार मिलेगा। साल 2022-23 के लिए सीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड मिलेगा। मप्र सरकार की ओर से एक-एक लाख…
 19 April 2025
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास फैले घने जंगल को विकास के नाम पर बेरहमी से उजाड़ा जा रहा है। इस पर्यावरणीय विनाश के खिलाफ देशभर…
 19 April 2025
मध्यप्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को सीजन में पहली बार दिन का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। खजुराहो, गुना और नौगांव…
 19 April 2025
राजधानी के गौतम नगर इलाके में एक नाबालिग युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
 19 April 2025
बीते रविवार को नीमच जिले सिंगोली इलाके के कछाला गांव में जैन संतों पर 6 युवकों ने हमला कर दिया था। इस घटना को लेकर देश भर में जैन समाज…
 19 April 2025
भोपाल के संगीत प्रेमियों के लिए एक बेहद खास शाम का आयोजन होने जा रहा है। 19 अप्रैल को होटल लेक व्यू रेसीडेंसी के एमपीटी ड्राइव इन सिनेमा ग्राउंड पर…
Advt.