बिजली खरीदी के टैरिफ में पांच साल में अंतर निकला 15 सौ करोड़

Updated on 04-01-2025 01:44 PM

रायपुर। हर माह ऊर्जा प्रभार पर जो फार्मूला फ्यूल पॉवर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज (एफपीपीएएस) का शुल्क तय होता है, अक्टूबर से इसको दो हिस्सों में लिया जा रहा है।

एक हिस्सा तो नियमित है, लेकिन दूसरा हिस्सा एनटीपीसी लारा के टैरिफ के अंतर का है। केंद्रीय बिजली नियामक आयोग ने लारा का 2019 से अब तक का जो टैरिफ तय किया है, उसके कारण छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने लारा से जो अब तक बिजली खरीदी है, उसमें 15 सौ करोड़ का अंतर आया है। अब इसको छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी को छह किस्तों में देना है, इसलिए उपभोक्ताओं से इसकी वसूली छह किस्तों में छह माह तक होगी। इसका प्रारंभ अक्टूबर से हो चुका है।

छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी प्रदेश के उपभोक्ताओं को जो बिजली उपलब्ध कराती है, वह बिजली उसके अपने संयंत्रों के साथ ही एनटीपीसी और अन्य संयंत्रों से ली जाती है।

इसकी खरीदी पॉवर कंपनी करती है और इसका भुगतान किया जाता है। बिजली की उत्पादन लागत भी हर माह कम ज्यादा होने के कारण इसको टैरिफ में न जोड़कर इसके लिए एफपीपीएएस के माध्यम से इसका शुल्क उपभक्ताओं से अलग से लिया जाता है।

पहले यह शुल्क वीसीए के रूप में लिया जाता था, लेकिन पिछले साल से इसको एफपीपीएस के माध्यम से लिया जाता है।

अचानक आया बकाया का मैसेज

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को दिसंबर का बिल जमा करने के बाद भी अचानक नए साल में बकाया होने का मैसेज आया। किसी उपभोक्ता का 70 रुपए तो किसी का 130 रुपए, किसी का 170 रुपए तो किसी का दो सौ रुपए और कई का इससे ज्यादा भी बकाया होने का मैसेज आया। इसके बारे में पॉवर कंपनियों के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया दरअसल यह लारा के टैरिफ के अंतर की नवंबर में ली जाने वाली राशि है। कंपनी के अधिकारियों ने इसको पहले की तरह ही बिल में लेने की बात कही है और कहा है कि इसको अभी जमा करने की जरूरत नहीं है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
महासमुंद । विशेष पिछड़ी जनजातियों के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज महासमुंद प्रवास के दौरान केन्द्र सरकार की विशेष योजना…
 07 January 2025
 जांजगीर-चांपा। हमारे छत्तीसगढ़ की धरती में कण-कण में प्रभु श्रीराम का वास है। हमारे यहां छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाने वाला राजिम है और छत्तीसगढ़ का काशी कहा जाने वाला…
 07 January 2025
महासमुंद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज नवकिरण अकादमी के चयनित युवा उत्साह पूर्वक मिले। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्हें सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा इस नवाचार…
 07 January 2025
बलौदाबाजार। उप मुख्यमंत्री अरुण साव सोमवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार मे  नवनिर्मित जिला ऑडिटोरियम  का लोकार्पण एवं  विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन - लोकार्पण कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।…
 07 January 2025
बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की उपस्थिति मे मे सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे मादक द्रव्यों के अवैध भण्डारण एवं बिक्री पर…
 07 January 2025
जगदलपुर। कलेक्टर  हरिस एस के मार्गदर्शन में सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर  सी पी बघेल ने जनदर्शन में पहुँचे नागरिकों के आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु…
 07 January 2025
जगदलपुर। कलेक्टर  हरिस एस की अध्यक्षता में मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर की विकास कार्यों और अन्य  आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में एयरपोर्ट परिसर में सोमवार की शाम बैठक किया गया। बैठक…
 07 January 2025
रायपुर। वाणिज्यिक कर विभाग जीएसटी अपवंचन के मामलों में सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस कड़ी में बीजापुर जिले में सड़क निर्माण फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों पर 27 दिसंबर…
 07 January 2025
कोरबा। कोरबा जिले में एक बार फिर से गोली चलने की घटना से हड़कप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने बाइक सवार एक युवक पर फायरिंग कर…
Advt.