साई किशोर ने भी इतने ही विकेट लेकर स्पिन में कमाल किया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट लिए हैं। कृष्णा गुड लेंथ से थोड़ी छोटी लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इस 'हिट द डेक' गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में भी अपने 5 विकेट शॉर्ट लेंथ गेंदबाजी पर लिए हैं। उन्हें गुड लेंथ पर एक और फुल लेंथ पर 2 विकेट मिले हैं। जीटी की टीम इस सीजन में पांच में से चार मैच जीत चुकी है और अंक तालिका में पहले स्थान पर है। यह इस सीजन की एकमात्र टीम है जिसके पास फिलहाल 8 अंक हैं। टॉप-5 में बाकी सभी टीमों के पास 6-6 अंक हैं।