रूसी ब्रह्मास्‍त्र F-35 लड़ाकू विमान की टेक्नोलॉजी कर लेगा चोरी? सीरिया में S-400 तैनात कर सकता है तुर्की, खौफ में अमेरिका

Updated on 04-04-2025 05:15 PM
अंकारा: अमेरिका को डर है कि उसके एडवांस एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट की टेक्नोलॉजी रूसी एस-400 डिफेंस सिस्टम चुरा सकता है। अमेरिका की चिंता उस वक्त सामने आई है जब तुर्की ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को सीरिया में तैनात करने का फैसला किया है। दरअसल, तुर्की ने मध्य सीरिया में T-4 एयरबेस पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम और ड्रोनों की तैनाती की योजना बनाई है। इस हफ्ते रिपोर्ट आई थी कि तुर्की,सीरिया में अपनी सैन्य मजबूती और बढ़ाने के लिए अपने हिसार एयर डिफेंस सिस्टम के साथ साथ रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात करने की योजना बना रहा है। तुर्की की कोशिश सीरिया की नई सरकार की रक्षा करने के साथ साथ इस्लामिक स्टेट के आतंकियों को रोकना है। लेकिन अगर तुर्की ऐसा करता है तो इससे मिडिल ईस्ट में अमेरिका के हितों को नुकसान पहुंचने की संभावना है।
T-4 एयरबेस पर पिछले दिनों हमला करने की कोशिश हुई थी, लिहाजा तुर्की यहां सुरक्षा को बढ़ाना चाहता है। ये एयरबेस तुर्की की सीमा से करीब 140 मील दक्षिण में और तुर्की और इजराइल के बीच में है। सीरिया के हवाई क्षेत्र को यहां से काफी आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। मिडिल ईस्ट आई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि तुर्की यहां हिसार सिस्टम के साथ साथ एस-400 की तैनाती कर सकता है। एस-400 रूस में बना एयर डिफेंस सिस्टम है, जो 250 मील तक लक्ष्यों को भेदने की क्षमता रखता है।
एस-400 को माना जाता है गेम चेंजर डिफेंस सिस्टम
S-400 डिफेंस सिस्टम को असली गेम-चेंजर माना जाता है। 2019 में तुर्की ने रूस से 2.5 बिलियन डॉलर के सौदे में इसे खरीदा था। यह प्रणाली 98,000 फीट की ऊंचाई पर स्टील्थ एयरक्राफ्ट से लेकर बैलिस्टिक मिसाइलों तक के लक्ष्यों का पता लगा सकती है और उन्हें नष्ट कर सकती है। इसका रडार 370 मील दूर मौजूद किसी हथियार को ट्रैक सकता है। इसके अलावा इसकी मिसाइलें 250 मील की दूरी पर हमला कर सकती हैं। माना जाता है कि T-4 एयरबेस में अगर एस-400 मिसाइल सिस्टम की तैनाती होती है तो इसकी जद में करीब करीब पूरा सीरिया आ जाएगा। इसके अलावा ये डिफेंस सिस्टम इजराइल, पूर्वी तुर्की और भूमध्य सागर के कुछ हिस्सों को भी कवर कर सकता है
इसीलिए अमेरिका को डर है कि सिस्टम का रडार F-35 की स्टील्थ क्षमताओं को स्कैन सकता है। ये एक पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, जिसका रडार क्रॉस-सेक्शन गोल्फ की गेंद से भी छोटा है। ये सटीक-गाइडेड हथियारों के साथ 700 मील दूर लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम है। पेंटागन ने तर्क दिया है कि S-400 का रखरखाव करने वाले रूसी तकनीशियन F-35 का डेटा चुकाकर उसे मॉस्को भेज सकता है। तुर्की पहले भी एस-400 को नाटो नेटवर्क से अलग रखने से इनकार कर चुका है। और अब अगर सीरिया में एस-400 की तैनाती होती है, तो अमेरिका के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका होगा। आपको बता दें कि अमेरिका, पूर्वी सीरिया में अपनी उपस्थिति बनाए हुए है, जहां लगभग 900 सैनिकों के साथ मिलकर वो ISIS का मुकाबला कर रहा है। इजराइल F-35 से ही सीरिया में हमले करता है, ऐसे में अमेरिका का डर बढ़ता जा रहा है। उन्हें डर है कि ऐसे ही किसी ऑपरेशन में अमेरिकी फाइटर जेट की टेक्नोलॉजी चोरी हो सकती है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 April 2025
रियाद: सऊदी अरब ने इस साल होने वाले हज के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। हज की तैयारी के तहत सऊदी के गृह मंत्रालय ने हाजियों लिए नए नियम…
 14 April 2025
इस्‍लामाबाद: अमेरिकी सांसदों का एक दल पाकिस्‍तान के दौरे पर पहुंचा है। अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्‍तान के असली शासक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की है। अमेरिका के नेताओं ने कश्‍मीर…
 14 April 2025
चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने रविवार को अमेरिका से अपील की है कि वो रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ पूरी तरह से रद्द कर दे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल…
 14 April 2025
पाकिस्तान अपने सबसे बड़े प्रांत बलूचिस्तान में विद्रोह झेल रहा है। ऐसे में वह अब इस इलाके में अमेरिका की एंट्री कराने का प्लान बना रहा है। पाक आर्मी चीफ…
 14 April 2025
पंजाब नेशनल बैंक से लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को पुलिस ने बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय जांच…
 14 April 2025
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने बांग्लादेशी लोगों के इजराइल जाने पर रोक लगाई है। गाजा में इजराइली सेना के हमलों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए…
 12 April 2025
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बीते कुछ महीनों में संबंधों में तेजी से सुधार देखने को मिला है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बेहतर होते संबंधों के पीछे अहम वजह…
 12 April 2025
वॉशिंगटन: अमेरिका के विदेश विभाग ने अगले महीने यानी मई 2025 का वीजा बुलेटिन जारी कर दिया है। इस बुलेटिन से H-1B और ग्रीन कार्ड की आस लगाए भारतीयों को…
 12 April 2025
अरबपति अमेरिकी बिजनेसमैन और ट्रम्प प्रशासन में उनके सहयोगी इलॉन मस्क ने चीन में टेस्ला कार के दो मॉडल की बिक्री रोक दी है। चीन के अमेरिकी सामानों पर 125%…
Advt.