आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान में हुआ है 'कॉन्ट्रैक्ट', एकसाथ फिल्म में करेंगे काम, 6 महीने पहले हुई बात
Updated on
07-12-2024 01:23 PM
बॉलीवुड में स्टार चाहें कितने भी हों, सुपरस्टार तो तीन ही हैं! शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान। तीनों खान की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं, दुनियाभर में हैं। तीनों को इंडस्ट्री में आए तीन दशक से अधिक का वक्त हो चुका है। लेकिन एक हसरत आज भी हर किसी के दिल में है। ये चाहत है तीनों खान को एकसाथ एक ही फिल्म में पर्दे पर देखने की। अब 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने इसको लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है। एक्टर ने बताया है कि शाहरुख, सलमान और उनके बीच 'एक कॉन्ट्रैक्ट' हुआ है, जिसमें तीनों ने एक फिल्म में साथ काम करने पर मुहर लगाई है। लेकिन समस्या ये है कि अभी तक इस धमाकेदार तिकड़ी के लायक कोई 'सही स्क्रिप्ट' नहीं मिली है।