'लापता लेडीज' Oscars से हुई बाहर तो हंसल मेहता ने FFI पर निकाली भड़ास, बोले- कमाल का स्ट्राइक रेट है आप लोगों का
Updated on
18-12-2024 03:26 PM
इस साल ऑस्कर्स के लिए भारत की तरफ से किरण राव की 'लापता लेडीज' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचल कैटिगरी के लिए भेजा गया था। लेकिन यह फिल्म ऑस्कर्स की रेस से बाहर हो गई। इस पर जहां यूजर्स ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) पर गुस्सा निकाला, वहीं फिल्ममेकर हंसल मेहता ने इसके 'स्ट्राइक रेट' पर ही तंज कस दिया।