176 रन चेज कर रही थी टीम
ऐसा भी नहीं है कि क्वेटा ग्लेडिएटर्स को छोटा टारगेट चेज कर रही थी। कराची किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रन बनाए। जेम्स विंस ने 70 रनों की पारी खेली। जवाब में ग्लेडिएटर्स की टीम 9 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। शकील के अलावा मोहम्मद आमिर के बल्ले से 16 गेंदों पर 30 रन निकले। 3 मैच में एक जीत के साथ क्वेटा की टीम अभी टेबल में चौथे नंबर पर चल रही है।