'बददिमाग और घटिया एटिट्यूड', पत्नी रूबीना के सपोर्ट में आए अभिनव शुक्ला, आसिम को उन्हीं की भाषा में मजा चखाया
Updated on
19-04-2025 02:15 PM
'बैटलग्राउंड' नाम का नया वेब शो अपने विवादों के कारण सुर्खियों में है। हाल ही के एक एपिसोड में आसिम रियाज ने रूबीना दिलैक पर अपमानजनक कमेंट किया था। आसिम ने फिटनेस रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में रूबीना की मौजूदगी पर सवाल उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि रूबीना शो के लिए अनफिट हैं। इस घटना के बाद शिखर धवन ने आसिम से रूबीना से माफ़ी मांगने को कहा। हालांकि, रूबीना के खिलाफ आसिम का अपमानजनक बयान उनके पति अभिनव शुक्ला को पसंद नहीं आया। अपनी पत्नी के पक्ष में खड़े होते हुए अभिनव ने आसिम की खिंचाई की।