प्राइवेट सर्किल के आंकड़ों के अनुसार जग्गी ब्रदर्स के पास ब्लूस्मार्ट में करीब 33% हिस्सेदारी है। इसी तरह सीरीज A राउंड में निवेशक बीपी वेंचर्स के पास कंपनी में 14.3% हिस्सेदारी है। हालांकि ब्लूस्मार्ट जेनसोल इंजीनियरिंग की औपचारिक सहायक कंपनी नहीं है। लेकिन सेबी की जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों कंपनियों के बीच गहरे वित्तीय संबंध हैं। जेनसोल और ब्लूस्मार्ट की सहायक कंपनियों के बीच 148 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन हुआ। इससे साफ है कि दोनों के बीच कितने मजबूत संबंध हैं।