तेलुगू एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ पत्रकार पर हमला करने को लेकर FIR, बेटे मंचू मनोज के साथ लड़ाई को कर रहे थे कवर
Updated on
11-12-2024 05:52 PM
फिल्मी दुनिया में कुछ मामले हैरान करने वाले होते हैं और ऐसा ही एक केस इन दिनों तेलुगू एक्टर मोहन बाबू से जुड़ा है। हाल ही में खबर आई कि तेलुगू एक्टर मोहन बाबू अपने ही बेटे मंचू मनोज और बहू मोनिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उनपर मारपीट का आरोप लगाया। वहीं मोहन बाबू के घर में बेटे मनोज ने जबरन घुसने की कोशिश की जिससे अफरातफरी मच गई।