राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव पीएमश्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में बच्चों के लिए आयोजित समर कैम्प के समापन समारोह में शामिल हुए। महापौर मधुसूदन यादव ने समर कैम्प में प्रतिभागी बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर उत्साहवर्धन किया तथा समर कैम्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में चेयरमेन नगर पालिक निगम राजा माखीजा, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश सूर्यवंशी ने भी बच्चों को संबोधित किया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बच्चों को समर कैम्प में कैरियर गाईडेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे प्रेरित किया। 10 दिनों तक चले समर कैम्प के शैक्षणिक संवर्धन, कौशल आधारित कार्यशाला कला शिल्प, संस्कृति, खेल एवं शारीरिक, संसाधन व्यक्तित्व, वित्तीय साक्षरता, ईकोक्लब, वाद प्रतिवाद एवं खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में प्रतिदिन लगभग 80 बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर जिले के पीएमश्री के नोडल सतीश ब्यौहारे, एपीसी समग्र शिक्षा आदर्श वासनिक एवं विद्यालय के प्राचार्य धनीराम देवांगन व शिक्षक तथा बच्चे उपस्थित थे।