तृषा कृष्णन का 28 साल बड़े कमल हासन संग रोमांस पर दो टूक जवाब, 'ठग लाइफ' पर ताना देने वालों की बोलती बंद!
Updated on
22-05-2025 02:26 PM
जाने-माने फिल्ममेकर मणिरत्नम नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसका नाम 'ठग लाइफ' है। इसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और तृषा कृष्णन सहित कई सितारे हैं। इसका नया गाना 'शुगर बेबी' हाल ही में रिलीज हुआ, जिसके बाद एक्ट्रेस निशाने पर आ गईं। गाने के टाइटल से लेकर फिल्म में अपने से 28 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करने पर तृषा पर लोग तंज कसने लगे, लेकिन उन्होंने ताना मारने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।'ठग लाइफ' अपने नए गाने 'शुगर बेबी' के ऐलान के कारण सुर्खियों में है। इस गाने ने Trisha Krishnan और कमल हासन के बीच उम्र के अंतर को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। पर एक्ट्रेस ने आलोचना करने वालों की बोलती बंद कर दी है। बता दें कि तृषा 42 साल की हैं तो कमल 70 साल के हैं।