देवास स्थित टेकरी मंदिर पर पुजारी से अभद्रता और मारपीट के चौथे दिन मंगलवार शाम इंदौर विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष 5 साथियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचा और गिरफ्तारी दी। करीब डेढ़ घंटे चली कानूनी प्रक्रिया के बाद मुचलके पर जमानत मिली। फिर वह सीधे मंदिर पहुंच गया।
टेकरी पर मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा देवी के दर्शन के बाद रुद्राक्ष ने मुख्य पुजारी दामूनाथ को दंडवत प्रणाम किया और फिर पुजारी महेशनाथ के बेटे उपदेशनाथ के पैर छूकर माफी मांगी। कहा- बच्चों से गलती हो जाती है। मंदिर में ही शॉल ओढ़ाकर पिता-पुत्र का सम्मान किया।
सभी पुजारियों को भोजन पर इंदौर में आमंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात रुद्राक्ष समेत 7 लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। शाम सवा 7 बजे रुद्राक्ष दो वकीलों के साथ थाने पहुंचा।
भास्कर इनसाइट
दिल्ली के कहने पर संगठन महामंत्री इंदौर पहुंचे, रुद्राक्ष ने तब मांगी माफी
टेकरी प्रकरण को लेकर भाजपा संगठन भी सतर्क हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, घटना की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व और पीएमओ तक पहुंच चुकी है। संगठन अब और नुकसान नहीं चाहता, इसलिए वरिष्ठ स्तर से मोर्चा संभाल लिया गया है। इसी कारण मंगलवार को प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा अचानक इंदौर पहुंचे।
पार्टी कार्यालय में हुई अहम बैठक में विधायक गोलू शुक्ला, विधायक रमेश मेंदोला शामिल रहे। बैठक में संगठन महामंत्री ने दो टूक कहा- ‘ऐसे मामलों से पार्टी की साख पर असर होता है, भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो, ये सुनिश्चित करें।’ यह भी तय हुआ कि अब मामले का जल्द पटाक्षेप किया जाए। इसी के बाद रुद्राक्ष ने गिरफ्तारी दी और पुजारी से माफी मांगने मंदिर गया।
मंगलवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में कहा- ‘ये कोई भी हो... किसी का भी बेटा हो, किसी को अधिकार नहीं कि ऐसी घटना करें। जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।’
एसपी पुनीत गहलोत बोले- रुद्राक्ष की फॉर्च्युनर गाड़ी MP09/WL/0009 भी जब्त कर ली गई है। 6 आरोपियों की जमानत हो गई है। शेष तीन आरोपी फरार हैं। इनमें जीतू रघुवंशी भी शामिल है। तीनों की तलाश जारी है।