रुद्राक्ष व 5 समर्थकों ने दी गिरफ्तारी, फिर जमानत:जिस मंदिर में पुजारी से अभद्रता, विधायक पुत्र को वहीं पहुंचकर मांगनी पड़ी माफी

Updated on 16-04-2025 12:46 PM

देवास स्थित टेकरी मंदिर पर पुजारी से अभद्रता और मारपीट के चौथे दिन मंगलवार शाम इंदौर विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष 5 साथियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचा और गिरफ्तारी दी। करीब डेढ़ घंटे चली कानूनी प्रक्रिया के बाद मुचलके पर जमानत मिली। फिर वह सीधे मंदिर पहुंच गया।

टेकरी पर मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा देवी के दर्शन के बाद रुद्राक्ष ने मुख्य पुजारी दामूनाथ को दंडवत प्रणाम किया और फिर पुजारी महेशनाथ के बेटे उपदेशनाथ के पैर छूकर माफी मांगी। कहा- बच्चों से गलती हो जाती है। मंदिर में ही शॉल ओढ़ाकर पिता-पुत्र का सम्मान किया।

सभी पुजारियों को भोजन पर इंदौर में आमंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात रुद्राक्ष समेत 7 लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। शाम सवा 7 बजे रुद्राक्ष दो वकीलों के साथ थाने पहुंचा।

भास्कर इनसाइट

दिल्ली के कहने पर संगठन महामंत्री इंदौर पहुंचे, रुद्राक्ष ने तब मांगी माफी

टेकरी प्रकरण को लेकर भाजपा संगठन भी सतर्क हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, घटना की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व और पीएमओ तक पहुंच चुकी है। संगठन अब और नुकसान नहीं चाहता, इसलिए वरिष्ठ स्तर से मोर्चा संभाल लिया गया है। इसी कारण मंगलवार को प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा अचानक इंदौर पहुंचे।

पार्टी कार्यालय में हुई अहम बैठक में विधायक गोलू शुक्ला, विधायक रमेश मेंदोला शामिल रहे। बैठक में संगठन महामंत्री ने दो टूक कहा- ‘ऐसे मामलों से पार्टी की साख पर असर होता है, भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो, ये सुनिश्चित करें।’ यह भी तय हुआ कि अब मामले का जल्द पटाक्षेप किया जाए। इसी के बाद रुद्राक्ष ने गिरफ्तारी दी और पुजारी से माफी मांगने मंदिर गया।

मंगलवार सुबह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में कहा- ‘ये कोई भी हो... किसी का भी बेटा हो, किसी को अधिकार नहीं कि ऐसी घटना करें। जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।’

एसपी पुनीत गहलोत बोले- रुद्राक्ष की फॉर्च्युनर गाड़ी MP09/WL/0009 भी जब्त कर ली गई है। 6 आरोपियों की जमानत हो गई है। शेष तीन आरोपी फरार हैं। इनमें जीतू रघुवंशी भी शामिल है। तीनों की तलाश जारी है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 April 2025
तीन दिन की छुट्टियों के बाद सोमवार को एम्स की ओपीडी खुली, तो मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ओपीडी में सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। कुछ ही…
 16 April 2025
सिंहस्थ-2028 से जुड़े उज्जैन, इंदौर सहित कई जिलों के लगभग 124 सड़क, सीवेज ट्रीटमेंट और पेयजल सप्लाई जैसे कामों की समीक्षा मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली पर्यवेक्षण समिति की बैठक…
 16 April 2025
देवास स्थित टेकरी मंदिर पर पुजारी से अभद्रता और मारपीट के चौथे दिन मंगलवार शाम इंदौर विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष 5 साथियों के साथ कोतवाली थाने पहुंचा और…
 16 April 2025
इंदौर-3 विधानसभा सीट से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने मंगलवार देर रात देवास की चामुंडा टेकरी पहुंचकर पुजारी के पैर छुए, माफी मांगी। इससे पहले उन्होंने देवास कोतवाली…
 16 April 2025
आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके कारोबार में सहयोगी रहे 12 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर चुकी ईडी अब इस मामले में कुछ और लोगों पर केस…
 16 April 2025
भोपाल के छोला इलाके में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों का आरोप है कि पति की प्रताड़ना के चलते उसने यह कदम उठाया है। दो महीने पहले…
 16 April 2025
भोपाल। शरबत के एक ब्रांड के खिलाफ बयानबाजी का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को भोपाल में योग गुरु बाबा रामदेव…
 16 April 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के 7वें अधिवेशन के शुभारंभ सत्र में सम्बोधित करते हुए कहा कि मजदूर भाई-बहनों की सभी समस्याओं का समाधान…
 16 April 2025
 भोपाल। बीते तीन दिनों में सांप्रदायिक सद्भाव और माहौल बिगाड़ने की प्रदेश में तीन बड़ी घटनाओं ने यह संकेत दिया है कानून-व्यवस्था पंगु होती जा रही है। पुलिस-प्रशासन घटनाएं होने के…
Advt.