नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने यंग इंडियन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को चंदा दिलवाने के लिए पार्टी के सीनियर नेताओं के निर्देश पर कई लोगों से संपर्क किया था।
चंदा मांगने वालों में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, दिवंगत अहमद पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल शामिल हैं। हालांकि, ED की चार्जशीट में इन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है। ED के आरोपों पर रेड्डी और बंसल की ओर से कोई प्रतिक्रिया भी नहीं आई है।
ED का दावा है कि रेवंत रेड्डी, अहमद पटेल और पवन बंसल के निर्देश पर 2019-2022 के बीच कई लोगों ने यंग इंडियन को चंदा दिया। चंदा नहीं देने पर लोगों के राजनीतिक करियर और कारोबार को नुकसान हो सकता था। चंदा देने वालों में कुछ कांग्रेस के सदस्य या नेता हैं।
चार्जशीट 9 अप्रैल को स्थानीय अदालत में दाखिल की गई थी। इसका अभी संज्ञान नहीं लिया गया है। इसमें कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 1 और उनके बेटे राहुल गांधी को आरोपी नंबर 2 बनाया गया है। इनके अलावा 5 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
कांग्रेस नेता ने 50 लाख का चंदा देने की बात कबूली
ED ने कांग्रेस नेता अरविंद विश्वनाथ सिंह चौहान का बयान दर्ज किया है, जिन्होंने बताया कि उन्होंने अहमद पटेल के कहने पर अपने बैंक खाते से 30 लाख और 20 लाख कैश यंग इंडियन को दिए थे। उन्होंने कहा कि वे मना नहीं कर सके क्योंकि वे पार्टी के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुके थे।
एक अन्य व्यक्ति राजीव गंभीर ने ED को बताया कि उन्होंने अहमद पटेल के निर्देश पर यंग इंडियन को चंदा दिया था। एजेंसी के अनुसार, यंग इंडियन को वित्त वर्ष 2018-19 में 6.90 करोड़ और 2019-20 में 5.05 करोड़ रुपए चंदे के रूप में मिले।
AJL को विज्ञापन के नाम पर मिले करोड़ों रुपए
ED ने यह भी पाया कि कांग्रेस नेताओं के निर्देश पर इसी तरह का भुगतान AJL को किया गया था। 12 से ज्यादा संस्थाओं ने AJL को विज्ञापन के नाम पर 6.8 करोड़ रुपए दिए।
एजेंसी ने चार्जशीट में पंजाब से पूर्व कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू (जो अब भाजपा में हैं और केंद्रीय मंत्री हैं) और पूर्व विधायक भारत भूषण आशु (जिन्हें कुछ साल पहले ED ने गिरफ्तार किया था), पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के करीबी सहयोगी भारत इंदर सिंह चहल (जो अब भाजपा में हैं) और दिवंगत कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस का नाम उन लोगों के तौर पर लिया है, जिन्होंने AJL के माध्यम से नेशनल हेराल्ड में विज्ञापनों के लिए पैसे जुटाने के लिए लोगों से संपर्क किया था।
ED बोली- सोनिया-राहुल के खिलाफ केस बनता है
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में 21 मई को नेशनल हेराल्ड मामले में सुनवाई हुई थी। ED ने कोर्ट को बताया कि सोनिया और राहुल के खिलाफ केस बनता है। दोनों ने अपराध की आय से 142 करोड़ रुपए कमाए हैं।
ED की तरफ से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि आरोपी तब तक अपराध की आय का आनंद ले रहे थे जब तक कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नवंबर 2023 में नेशनल हेराल्ड से जुड़ी 751.9 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त नहीं कर ली।