पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने अपने लिए कोई वकील नहीं किया है। गुरुवार (22 मई) को हिसार कोर्ट में पेशी के वक्त जज ने ज्योति से इस बारे में पूछा।
जिसके जवाब में ज्योति ने कहा कि उसने कोई प्राइवेट वकील नहीं किया है। इसके बाद कोर्ट ने ज्योति की लीगल मदद के लिए डिफेंस लीगल एंड काउंसिल (DLAC) को आदेश दिए। इससे जुड़े 3 वकील जोगमनी शर्मा, दीपक और नितिन कोर्ट में पहले से मौजूद थे। उन्होंने उसी वक्त ज्योति के बचाव में दलीलें दीं। सरकार की ओर से सहायक जिला न्यायवादी मनदीप बड़क पेश हुए।
वहीं, ज्योति से अब मुंबई और मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस भी पूछताछ करेगी। ज्योति ने 3 बार मुंबई जाकर वीडियो बनाए थे। मुंबई पुलिस जानना चाहती है कि उसने कहां-कहां के वीडियो बनाए और उन्हें किस-किस के साथ शेयर किया।
साथ ही ज्योति उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी गई थी। उज्जैन पुलिस की 5 मेंबरों की टीम हिसार पहुंची है। उज्जैन में ज्योति ने महाकाल मंदिर के वीडियो बनाए थे। जिसे किसके साथ शेयर किया गया, इस बारे में ज्योति से पूछताछ होगी।
2 वजहों से मिला ज्योति का 4 दिन का रिमांड हिसार पुलिस ने ज्योति का 7 दिन का रिमांड मांगा था। लेकिन, कोर्ट ने 4 ही दिन का रिमांड दिया। इसके पीछे पुलिस की 2 दलीलें रहीं...