कनाडा में विदेशी छात्रों का पढ़ाई करना मुश्किल हुआ:सरकार कम परमिट जारी कर रही, भारतीय छात्रों की संख्या में गिरावट

Updated on 23-05-2025 01:49 PM

कनाडा ने इंटरनेशनल स्टूडेंट को दिए जाने वाले स्टडी परमिट की संख्या में कटौती की है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2025 की पहली तिमाही में भारतीय स्टूडेंट को दिए गए परमिट में 31% की गिरावट आई है।

इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-मार्च 2025 के बीच सिर्फ 30,640 स्टूडेंट को स्टडी परमिट दिया गया। जबकि 2024 में इसी अवधि के दौरान यह संख्या 44,295 थी।

जनवरी 2025 में, कनाडा की आबादी 4 करोड़ 15 लाख थी, जिसमें अस्थायी निवासियों की संख्या 3 करोड़ 2 लाख थी। यह लगभग 7.25% है। कनाडा सरकार इसे 2028 तक 5% से कम पर ले जाना चाहती है।

यही वजह है कि IRCC ने 2025 के लिए स्टडी परमिट की लिमिट 437,000 कर दी है, जो 2024 के मुकाबले 10% कम है। यह सीमा 2026 तक लागू रहेगी।

कनाडा आने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट 40% तक कम हुए

कनाडा ने साल 2023 से ही इंटरनेशनल स्टूडेंट की संख्या को कम करने के लिए कोशिश शुरू कर दी थी। कनाडा ने 2023 में कुल 6.81 लाख स्टडी परमिट जारी किए, जिनमें से 2.78 लाख भारतीय छात्रों के लिए थे।

2024 में कुल परमिट की संख्या घटकर 5.16 लाख हो गई, जिसमें 1.88 लाख भारतीय छात्र थे। इसके कारण कनाडा में आने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट की संख्या में लगभग 40% की कमी आई है।

कनाडा में एडमिशन लेना मुश्किल हुआ

कनाडा दो ग्रुप में परमिट देगी। जिसके लिए प्रांतीय सत्यापन पत्र (PAL) या क्षेत्रीय सत्यापन पत्र (TAL) जमा करना होगा। कनाडा सरकार ने स्टडी परमिट आवेदनों के लिए कई नए नियम लागू किए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया को और सख्त बनाते हैं।

  • धन प्रमाण: 1 जनवरी, 2024 से, आवेदकों को यह साबित करना होगा कि उनके पास लगभग 12.7 लाख रुपए हैं। इससे पहले यह रकम लगभग 6.14 लाख रुपए थी।
  • स्वीकृति पत्र का सत्यापन: दिसंबर 2023 से, डेजिग्नेटेड लर्निंग इंस्टीट्यूशंस (DLIs) को प्रत्येक आवेदक के स्वीकृति पत्र (Letter of Acceptance) को IRCC के माध्यम से सत्यापित करना अनिवार्य है। यह कदम फर्जी आवेदनों को रोकने के लिए उठाया गया है।
  • स्कूल ट्रांसफर पर नए नियम: 1 मई, 2025 से, अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्कूल बदलने के लिए नया स्टडी परमिट प्राप्त करना होगा। पहले, छात्र केवल IRCC को ऑनलाइन सूचित करके DLI बदल सकते थे।
  • आवेदन प्रक्रिया में देरी: IRCC के अनुसार, स्टडी परमिट आवेदनों का बैकलॉग मार्च 2025 तक 37% था, जो 15% के लक्ष्य से काफी अधिक है। इससे आवेदन प्रक्रिया में देरी हो सकती है, और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन कम से कम 30 दिन पहले जमा करें।
  • पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP): अंतरराष्ट्रीय छात्रों को PGWP के लिए पात्र होने के लिए एक DLI में नामांकन और PGWP-पात्र कार्यक्रम में पढ़ाई करनी होगी। यह परमिट कनाडा में पढ़ाई के बाद कार्य अनुभव प्राप्त करने और स्थायी निवास के लिए आवेदन करने में मदद करता है।
  • इमिग्रेशन योजना 2025-2027: कनाडा ने 2025 के लिए 3.95 लाख स्थायी निवासियों को स्वीकार करने का लक्ष्य रखा है, जो 2026 में 3.80 लाख और 2027 में 3.65 लाख तक कम होगा। यह अस्थायी निवासियों की संख्या को कम करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
  • वर्क परमिट और अन्य नीतियां: कुछ अंतरराष्ट्रीय छात्रों को कनाडा के भीतर से वर्क परमिट के लिए आवेदन करने की अनुमति है, बशर्ते वे कुछ खास शर्तों को पूरा करें, जैसे कि शरणार्थी संरक्षण के लिए आवेदन करना। इसके अलावा, स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) प्रोग्राम को 2024 में समाप्त कर दिया गया। आवेदकों को यह भी साबित करना होगा कि वे अपने स्टडी परमिट खत्म होने के बाद कनाडा छोड़ देंगे।

इन सख्त नियमों के कारण, कनाडा में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में कमी आई है। IDP एजुकेशन के मार्च 2025 के सर्वेक्षण के अनुसार, कनाडा अब भारतीय छात्रों की पहली पसंद नही रह गया है। सिर्फ 13% छात्र कनाडा में पढ़ाई करना चाहते है, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 19% था। जबकि ऑस्ट्रेलिया (28%) और अमेरिका (22%) को लेकर लोकप्रियता बढ़ी है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 May 2025
इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ लगातार फेल हो रहा पाकिस्तान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से और आगबबूला हो गया है। बृहस्पतिवार को राजस्थान के बीकानेर में दिए…
 23 May 2025
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को दावा किया कि पाकिस्तान में एक्टिव दो बड़े उग्रवादी गुट भारत के इशारे पर काम कर रहे हैं। जियो न्यूज के…
 23 May 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को धार्मिक कट्टरपंथी बताया है। उन्होंने गुरुवार को एक डच समाचार पत्र डे वोल्क्सक्रांत को दिए इंटरव्यू में कहा…
 23 May 2025
अमेरिका के सैन डिएगो में गुरुवार सुबह कोहरे की वजह से एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे की वजह से करीब 15 घरों में आग लग गई। हादसे…
 23 May 2025
अमेरिका के डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की विदेशी स्टूडेंट्स को एडमिशन देने की योग्यता रद्द कर दी है। अमेरिका की होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने गुरुवार देर…
 23 May 2025
कनाडा ने इंटरनेशनल स्टूडेंट को दिए जाने वाले स्टडी परमिट की संख्या में कटौती की है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2025 की पहली तिमाही में भारतीय स्टूडेंट…
 23 May 2025
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर डॉ. मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति नहीं बन पाने…
 22 May 2025
भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की PL-15E मिसाइल को अपने एयर डिफेंस सिस्टम से तबाह कर दिया था। यह मिसाइल चीन में बनी थी।मीडिया रिपोर्ट्स के…
 22 May 2025
भारतीय डिप्लोमैट अनुपमा सिंह ने बुधवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की बैठक में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा बेनकाब कर दिया।अनुपमा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का…
Advt.