पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को दावा किया कि पाकिस्तान में एक्टिव दो बड़े उग्रवादी गुट भारत के इशारे पर काम कर रहे हैं। जियो न्यूज के एक प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि बलूच आर्मी (BAL) और तालिबान पाकिस्तान (TTP) भारत प्रॉक्सी संगठन हैं।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक स्कूल बस पर हुए हमले में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसे लेकर ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि वो इस मामले में भारत के शामिल होने के सबूत पेश करेंगे।
हमले के बाद PM शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर खुद क्वेटा पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। शरीफ ने इस हमले के पीछे ‘फितना अल हिंदुस्तान’ को जिम्मेदार बताया था।
भारत इन आरोपों को बेबुनियाद बता चुका है
भारत ने पीएम शहबाज के आरोप का खंडन किया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। आतंकवाद से ध्यान भटकाने की ये पाकिस्तान की एक और रणनीति है।
पाकिस्तान की यह आदत बन चुकी है कि वह अपनी आतंकवाद समर्थक छवि और आंतरिक विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए हर बार भारत पर आरोप मढ़ता है।
PAK पीएम बोले- भारत से शांतिवार्ता संभव
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ बुधवार को इस्लामाबाद में मीडिया से कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच UAE या सऊदी अरब में शांति वार्ता हो सकती है। इसमें अमेरिका मध्यस्थ का रोल निभाएगा।
उन्होंने एक बार फिर से दावा किया कि पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग नहीं की थी। अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया होता, तो पूरी दुनिया को पता होता।
शरीफ ने कहा कि दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) के बीच बातचीत में इस बात पर सहमति बनी है कि दोनों तरफ के सैनिक 7 मई को संघर्ष शुरू होने से पहले वाली पोजिशन पर लौट जाएंगी।
शरीफ से पूछा गया कि क्या संघर्ष के दौरान भारत में इजराइली कर्मचारी मौजूद थे, तो शरीफ ने कहा- रिपोर्ट्स हैं कि इजराइली भारत में थे। इजराइल ने युद्ध के दौरान भारत को बहुत समर्थन दिया, लेकिन जीत हमारी हुई।
शरीफ ने 6 भारतीय विमान गिराने का दावा किया
शरीफ ने कहा कि भारत ने युद्ध शुरू किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 6 भारतीय विमानों को मार गिराया, कई ड्रोन तबाह कर दिए और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा- 'हम और भी विमान गिरा सकते थे, लेकिन हमने संयम बरता।'
PAK पीएम ने कहा- भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान ने चीनी तकनीक का पूरा इस्तेमाल किया। पाकिस्तान दुनिया भर में चीन के लिए 'मार्केटिंग नेशन' बन गया है।
ट्रम्प ने भारत-पाक सीजफायर और मध्यस्थता पर 7 दिन 6 बयान दिए थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर और मध्यस्थता पर 10 मई से 17 मई के बीच 6 बार बयान दे चुके हैं। ट्रम्प के सभी बयान पढ़िए...
पहला: 10 मई- सीजफायर पर पहला बयान, जंग रोकने का दावा किया
भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।